होंडा शाइन की तुलना में कितनी बेहतर है नई हीरो पैशन प्लस? यहां जानिए
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पैशन प्लस बाइक का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 रंगों के विकल्प में उतारा है। नई पैशन प्लस को OBD-2 मानकों वाले अपडेटेड इंजन और i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस किया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी आपके लिए बेहतर है।
स्पोर्टी दिखती है होंडा शाइन
नई हीरो पैशन प्लस का डिजाइन इसके पुराने मॉडल के समान ही है। इसे डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसके बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इन्टेंसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और पुराने मॉडल के समान ही LED टेललाइट्स दी गई हैं। हालांकि, लुक में मामले में होंडा शाइन थोड़ी बेहतर और मस्कुलर भी दिखती है। इसमें ऐरो हेड मिरर और LED हेडलाइट्स मिलते हैं।
अधिक पावरफुल है होंडा शाइन का इंजन
हीरो पैशन प्लस में BS6 फेज-II मानकों वाला 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 'स्लोपर' पावरट्रेन दिया गया है। यह सेटअप 8hp की पावर और 8.05Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। होंडा शाइन में 98cc का शानदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 7.8hp की पावर और 6,000 rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इन फीचर्स के साथ आती है दोनों बाइक्स
होंडा शाइन के फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। पैशन प्लस में भी ऐसा ही सेटअप सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलता है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इनमें हाइड्रोलिक-टाइप स्प्रिंग्स कॉयल शॉक एब्जॉर्बर यूनिट जोड़ा गया है। ये दोनों ही कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स हैं।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में होंडा शाइन 100 की कीमत 69,000 रुपये से शुरू है। वहीं लेटेस्ट बाइक हीरो पैशन प्लस को 76,065 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। दोनों बाइक्स के काफी फीचर्स एक जैसे हैं, लेकिन हमारा वोट होंडा शाइन को जाता है। इसमें मस्कुलर लुक और अधिक पावरफुल इंजन मिलता है। इसके अलावा पैशन प्लस की तुलना में इसकी कीमत भी कम है। इस वजह से यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।