
हीरो भारत में लॉन्च करेगी हार्ले डेविडसन के कई मॉडल, साझेदारी विस्तार की तैयारी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार में अपनी साझेदारी का विस्तार करने जा रही है।
इसके तहत दोनों कंपनियां X440 बाइक को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद यहां और कई मॉडल उतारने का विचार बना रही हैं।
इस विस्तारित समझौते में अन्य बाजारों में निर्यात के लिए भारत में हार्ले डेविडसन मॉडल्स का निर्माण भी शामिल हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले सप्ताहों इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।
प्रीमियम बाइक
प्रीमियम बाइक बाजार में वृद्धि से उत्साहित है हार्ले डेविडसन
ET की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि प्रीमियम बाइक बाजार में वृद्धि के साथ हार्ले डेविडसन के अधिकारियों ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ अपने संयुक्त उद्यम पर संतुष्टि व्यक्त की है।
अक्टूबर 2020 में हार्ले डेविडसन से हुए एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत हीरो मोटोकॉर्प को देश में हार्ले डेविडसन X 440 मॉडल के निर्माण का अधिकार मिला।
इसके अलावा हीरो को उसकी बाइक, पार्ट्स, एक्सेसरीज बेचने के साथ सर्विस भी करेगी।
हार्ले डेविडसन X440
पिछले साल लॉन्च हुई थी X440
हीरो ने हार्ले की साझेदारी में अपनी X440 बाइक को पिछले साल जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।यह डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और आकर्षक LED लाइटिंग के साथ नियो-रेट्रो लुक में आती है।
इसमें 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है।
इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें, इस बाइक का निर्माण हीरो की राजस्थान के नीमराना में स्थित फैक्ट्री में किया जाता है।