हीरो अगले साल उतारेगी 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी प्रमुख ने की घोषणा
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की अगले साल 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की योजना है। हीरो वर्ल्ड 2024 इवेंट के दौरान कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने इसकी घोषणा की। कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक निर्माताओं के साथ साझेदारी कर इलेक्ट्रिक बाइक भी लाने पर विचार कर रही है। इस इवेंट के दौरान हीरो ने मावरिक 440 रोडस्टर बाइक पेश करने के साथ हीरो एक्सट्रीम 125R को लॉन्च किया है।
इलेक्ट्रिक बाइक आने में लगेगा समय
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में CEO निरंजन गुप्ता ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 में हम अपनी विदा रेंज का विस्तार करने के लिए मिड-प्राइस सेगमेंट और इकोनॉमी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेंगे। हम B2B लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करेंगे।" गुप्ता ने आगे कहा कि कैलिफोर्निया की जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ कंपनी की साझेदारी के माध्यम से इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने में कुछ समय लगेगा।
मार्च तक कंपनी बढ़ाएगी उत्पादन क्षमता
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ाने को लेकर कंपनी ने बताया कि पिछले सप्ताह तक विदा की पहुंच को 100 शहरों तक बढ़ा दिया है और अगले साल तक 100 और शहरों में पहुंचाने की योजना है। कंपनी प्रमुख ने कहा कि हीरो विदा के लिए विशिष्ट छोटे स्टोर भी खोलेगी। हीरो उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने पर काम कर रही है, जो वर्तमान में प्रति माह 6,000 है, जिसे मार्च तक 10,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।