हीरो एक्सट्रीम 125R का उत्पादन बढ़ेगा, वेटिंग पीरियड में आएगी कमी
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प इस साल अपनी एक्सट्रीम 125R बाइक का उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है। दरअसल, कंपनी इसकी मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं कर पा रही है।
कंपनी की योजना हीरो एक्सट्रीम 125R का उत्पादन प्रतिदिन 1,000 यूनिट तक बढ़ाने की है। इससे मासिक उत्पादन लगभग 20,000 से 25,000 तक बढ़ जाएगा।
बाइक निर्माता को उम्मीद है कि इससे मोटरसाइकिल के लिए वेटिंग टाइम काफी कम हो जाएगा। फिलहाल कंपनी हर महीने इस मॉडल की 10,000 बाइक बनाती है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है एक्सट्रीम 125R
दोपहिया वाहन निर्माता ने हीरो एक्सट्रीम 125R को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। इसमें एक्सट्रीम 200S के समान हेडलाइट यूनिट, फुल LED लाइटिंग मिलती है, जिसमें टैंक एक्सटेंशन काफी शार्प हैं।
इसके अलावा यह लेटेस्ट बाइक स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है और इसमें स्प्लिट पिलियन ग्रैब्रेल्स की सुविधा है।
इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गति और फ्यूल लेवल की जानकारी देता है।
कीमत
एक्सट्रीम 125R की शुरुआती कीमत: 95,000 रुपये
एक्सट्रीम 125R बाइक में 124.77cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,250rpm पर 11.4bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन 56 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसे 2 वेरिंएट- IBS और सिंगल-चैनल ABS में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत क्रमश: 95,000 रुपये और 99,500 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
यह दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में TVS रेडर 125 से मुकाबला करता है।