हीरो मोटरसाइकिल-स्कूटर पर 1 जुलाई से बढ़ाएगी दाम, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी
हीरो मोटोकॉर्प ने आज (24 जून) भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जुलाई से सभी मॉडल्स पर लागू होंगी। दोपहिया वाहन निर्माता ने बयान में बताया है कि कीमतों में बढ़ोतरी 1,500 रुपये तक होगी, लेकिन सटीक राशि मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी। इस वृद्धि को लेकर कंपनी ने बताया कि उच्च इनपुट लागत के चलते यह फैसला लिया गया है।
पिछले महीने बिके इतने दोपहिया वाहन
दोपहिया वाहन निर्माता के पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो उसने मई में कुल (घरेलू और निर्यात) 4.98 लाख दोपहिया वाहन बेचे हैं। यह आंकड़ा मई, 2023 में बिकी 5.19 लाख बाइक-स्कूटर की तुलना में सालाना आधार पर 4.11 फीसदी कम है। घरेलू बाजार में बिक्री पिछले साल मई की 5.08 लाख की तुलना में पिछले महीने 7 फीसदी घटकर 4.79 लाख रह गई। निर्यात पिछले साल 11,165 की तुलना में बढ़कर 18,673 पर पहुंच गया।
इसी महीने लॉन्च हुआ था जूम का स्पेशल एडिशन
हीरो ने इसी महीने जूम 110 स्कूटर के लिए नया कॉम्बैट स्पेशल एडिशन पेश किया। इसका डिजाइन मानक मॉडल के समान है, लेकिन फाइटर जेट से प्रेरित कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसे मैट शैडो ग्रे कलर स्कीम में उतारा है, जिसमें यलो और ब्लैक कलर एक्सेंट के साथ बेस ग्रे कोट मिलता है और यलो और व्हाइट कलर के ग्राफिक्स दिए हैं। इसकी कीमत 80,967 (एक्स-शोरूम) है और यह जूम ZX की तुलना में 1,000 रुपये महंगा है।