
हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प का विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। फिलहाल विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली में उपलब्ध है।
कंपनी जल्द ही इसे चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, नागपुर और अहमदाबाद के बाजार में लॉन्च करेगी।
हीरो इसे वर्तमान में प्लस और प्रो वेरिएंट में उपलब्ध कराती है, जो मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं।
इसके प्रो वेरिएंट में मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर का ऑप्शन भी मिलता है।
रेंज
प्लस की तुलना में प्रो स्कूटर में मिलती है अधिक क्षमता
हीरो के प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94kWh की क्षमता वाला बड़ी बैटरी पैक मिलता है, जबकि प्लस में 3.44kWh की बैटरी दी गई है।
प्लस और प्रो वेरिएंट 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में क्रमशः 3.4 सेकेंड और 3.2 सेकेंड लेते हैं और दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटे है।
इनमें इको, राइड, स्पोर्ट और यूजर कस्टमाइजेबल चार सवारी मोड दिए गए हैं।
कंपनी के V1 रेंज की कीमत बेंगलुरू में 1.45 लाख रुपये से अधिक है।