अगस्त में हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा, जानिए कितने बिके
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त में दोपहिया बिक्री के आंकड़ों की जानकारी दी है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान दोपहिया वाहन निर्माता ने सालाना आधार पर 4.84 फीसदी की बढ़त हासिल की है। पिछले महीने हीरो ने कुल (घरेलू और निर्यात) 5.12 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 4.88 लाख वाहन बेचे गए थे। यह आंकड़ा जुलाई बिके 3.7 लाख दोपहिया वाहनाें की तुलना में मासिक आधार पर 38.34 फीसदी अधिक है।
घरेलू बाजार में ऐसी रही बिक्री
पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री (बाइक और स्कूटर) पर नजर डालें तो इस दौरान यह 4.92 लाख तक पहुंच गई, जो अगस्त, 2023 में बेची गई 4.72 लाख से सालाना 4.08 फीसदी की वृद्धि है। यह जुलाई में बेचे गए 3.47 लाख दोपहिया वाहनों से मासिक आधार पर 41.73 फीसदी अधिक है। दूसरी ओर निर्यात 27.44 फीसदी बढ़कर 20,097 हो गया है, जो पिछले साल इसी महीने में 15,770 रहा था, जबकि जुलाई 22,739 दोपहिया वाहन निर्यात किए।
कैसे हैं बाइक-स्कूटर के बिक्री आंकड़े?
अगस्त के बिक्री आंकड़ों को देखें तो इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 4.78 लाख रही है, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 4.52 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 5.76 फीसदी है। पिछले महीने की बिक्री जुलाई में बिकीं 3.4 लाख बाइक की तुलना में मासिक आधार पर 40.49 फीसदी अधिक है। दूसरी तरफ, स्कूटर की बिक्री 6.53 फीसदी घटकर 34,145 रह गई, जो अगस्त, 2023 में 36,531 बिके थे। जुलाई में स्कूटर बिक्री 29,884 रही है।