ब्लूटूथ और USB चार्जिंग तकनीक के साथ लॉन्च हुई नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक
बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero) ने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक (Hero Splendor Plus Xtec) को लॉन्च कर दिया है। बाइक के मौजूदा मैट शील्ड गोल्ड वेरिएंट की तुलना में यह नया मॉडल करीब 1,200 रुपये महंगा है। परफॉर्मेंस के मामले में स्प्लेंडर X-टेक बिल्कुल रेगुलर मॉडल जैसा ही है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रीयल-टाइम माइलेज रीडआउट, कॉल और SMS अलर्ट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
कंपनी ने अपनी नई हीरो स्प्लेंडर प्लस X-टेक को चार टॉर्नेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल व्हाइट रंगों के विकल्प में लॉन्च किया है। डिजाइन की बात करें तो इसके बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में दिए गए साइड कट डिजाइन इसे बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
इस बाइक के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। नए X-टेक वैरिएंट को 97.2cc के एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को हीरो के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। वहीं, ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए स्प्लेंडर प्लस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इसे ट्यूबलेस टायर के साथ उतारा है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल को शामिल किया गया है। इस बाइक का व्हीलबेस 1,236mm है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारत में नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक को बाइक को 72,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही हीरो इस बाइक पर पांच साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त मांग चल रही है। कई कंपनियां तेल से चलने वाले वाहनों के लिए भी इलेक्ट्रिक किट बना रही हैं। हीरो स्प्लेंडर के लिए बनाई गई ऐसी ही एक किट को ARAI पुणे से मंजूरी मिल चुकी है। इसे गोगो A1 मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। इस किट की अधिकतम पावर 3.94kW है और यह 30 मिनट तक लगातार 2.0KW का बिजली उत्पादन कर सकती है। इस किट की कीमत 35,000 रुपये है।