Page Loader
हीरो की बिक्री बीते साल 56 लाख के पार, जानिए पिछले महीने की बिक्री 
हीरो ने पिछले महीने 4.56 लाख मोटरसाइकिल बेची हैं (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो की बिक्री बीते साल 56 लाख के पार, जानिए पिछले महीने की बिक्री 

Apr 02, 2024
03:27 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प के लिए मार्च बिक्री के लिहाज से शानदार गुजरा है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजार सहित कुल 4.9 लाख दोपहिया वाहन बेचे हैं। पिछले महीने 4.56 लाख मोटरसाइकिल बिक्री के साथ मार्च 2023 में बेची गई 4.85 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 6.38 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, यह फरवरी में बेची गई 4.36 लाख की तुलना में 4.33 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्शाता है।

स्कूटर बिक्री 

पिछले महीने ऐसी रही स्कूटर्स की बिक्री 

पिछले महीने ​की ​स्कूटर बिक्री पर नजर डालें तो हीरो 33,691 बिक्री दर्ज करने में सफल रही है। यह सालाना आधार पर पिछले साल इसी महीने की बिक्री से 245 स्कूटर ज्यादा है। इसके अलावा, यह फरवरी में बेचे गए 31,481 स्कूटर्स की तुलना में मासिक आधार पर 7 फीसदी ज्यादा है। मार्च में हीरो की घरेलू बिक्री 4.59 लाख रही, जो पिछले साल में बेची गई 5.02 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 9.4 फीसदी की गिरावट है।

वार्षिक बिक्री 

वित्त वर्ष 2023-24 में बेची इतनी बाइक्स 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 51.90 लाख बाइक्स बेची हैं, जो वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बेची गई 49.59 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। स्कूटर्स की बिक्री की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 में हीरो ने 4.3 लाख बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3.69 लाख थीं। साथ ही कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में बेचे गए 53.28 लाख दोपहिया वाहनों की तुलना में बढ़त हासिल करते हुए 56.21 लाख बेचे हैं।