Page Loader
हीरो ने जून में बेचे 4.36 लाख दोपहिया वाहन, पिछले साल की तुलना में आई गिरावट 
हीरो मोटोकॉर्प ने जून में बाइक्स की घरेलू बाजार में 4.04 लाख यूनिट्स बेची हैं (तस्वीर: ट्विटर@rsb07)

हीरो ने जून में बेचे 4.36 लाख दोपहिया वाहन, पिछले साल की तुलना में आई गिरावट 

Jul 03, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों ने पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी हैं। जून में कई कंपनियों के बिक्री आंकड़ों में सालाना और मासिक आधार पर गिरावट दर्ज हुई है। ऐसी ही स्थिति हीरो मोटोकॉर्प की रही है, जिसने पिछले महीने कुल 4.36 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 4.84 लाख यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 9.9 फीसदी कम रही है।

बाइक्स-स्कूटर्स 

स्कूटर्स सेगमेंट में कंपनी को मिली बढ़त 

हीरो बाइक्स की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर पिछले महीने 12.34 फीसदी गिरावट आई है। जून में दोपहिया वाहन निर्माता ने 4.04 लाख यूनिट्स बाइक्स बेची थीं, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान यह आंकड़ा 4.61 लाख यूनिट्स रहा था। स्कूटर सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस महीने में बढ़त के साथ 32,519 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि जून, 2022 में यह संख्या 23,446 यूनिट्स रही थी।