हीरो और TVS ने जारी की दिसंबर सेल्स रिपोर्ट, जानें किस सेगमेंट में किसने मारी बाजी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर ने दिसंबर की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
दिसंबर में हीरो ने कुल 3.94 लाख यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज की। वहीं, TVS ने पिछले महीने 2.50 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री की थी।
इसके अलावा हीरो वैश्विक बाजार में 2.89 लाख यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी भी बन गई है।
तो आइए इन दोनों कंपनियों की बिक्री के आंकड़े जानते हैं।
बिक्री
दिसंबर में कैसी रही मोटरसाइकिलों की बिक्री?
हीरो ने दिसंबर में कुल 3,94,773 स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो दिसंबर, 2020 में 4,47,335 यूनिट्स थी।
इस तरह हीरो को सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, बिक्री में यह TVS मोटोकॉर्प से अब भी आगे हैं।
TVS ने दिसंबर में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 2,50,933 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। दिसंबर, 2020 में यह आंकड़ा 2,72,084 यूनिट्स का था।
उपलब्धि
हीरो ने वैश्विक बाजारों में की सबसे ज्यादा बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प ने वैश्विक बाजार में बिक्री में जबरदस्त बढ़त हासिल की है।
कंपनी ने साल 2021 में कुल 2.89 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे यह कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा वैश्विक बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है।
2020 में हीरो ने 1.69 लाख यूनिट्स की वैश्विक बाजारों में बिक्री की थी।
वर्तमान में कंपनी दक्षिण अफ्रीका, मध्य अमेरिका, कैरिबियन और एशिया के कुछ हिस्सों में अपनी बाइक और स्कूटर बेचती है।
निर्यात
निर्यात में कौन रही आगे?
निर्यात की बात करें तो हीरो ने अपने निर्यात संख्या में 9.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 20,288 यूनिट्स का निर्यात किया है।
दिसंबर, 2020 में हीरो ने कुल 22,302 यूनिट्स का निर्यात किया था।
दूसरी तरफ TVS मोटर लोवर डिसप्लेसमेंट मोटरसाइकिल सेगमेंट की स्पेशलिस्ट मानी जाती है और 1,03,420 यूनिट्स का निर्यात किया।
इस तरह TVS को 2020 दिसंबर में बेची गई 94,269 यूनिट्स की तुलना में 10 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।
सेल्स रिपोर्ट
दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में आई गिरावट
दिसंबर, 2021 में हीरो के दो-पहिया और कमर्शियल वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 3,74,485 यूनिट्स की रही, जबकि ये पिछले साल 4,25,033 यूनिट्स थी। इससे हीरो को 11.89 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
वहीं, TVS की कुल घरेलू बिक्री 1,46,763 यूनिट्स की रही, लेकिन इसमें भी TVS को जबरदस्त 17 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
TVS ने पिछले साल इस दौरान 1,76,912 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की थी। इसमें TVS के स्कूटरों और मोटरसाइकिलों को शामिल किया गया है।