Page Loader
रक्षा बंधन के मौके पर हीरो दे रही स्कूटरों पर ये शानदार ऑफर
हीरो रक्षा बंधन पर दे रही कैश बोनस

रक्षा बंधन के मौके पर हीरो दे रही स्कूटरों पर ये शानदार ऑफर

Aug 20, 2021
03:25 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प ने रक्षा बंधन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपने सभी स्कूटरों पर 4,000 रुपये का स्पेशल कैश बोनस दे रही है। वर्तमान में हीरो का डेस्टिनी, मेस्ट्रो एज और प्लेजर प्लस स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-मेस्ट्रो लॉन्च हो सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 24 अगस्त 2021 तक के लिए मान्य है।

स्कूटर #1

हीरो प्लेजर प्लस

हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर में 110.9cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.1PS पर 7000rpm की अधिकतम पावर और 5500rpm पर 8.7Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसकी कीमत 60,500 रुपये से लेकर 64,950 रुपये की रेंज तक है। फीचर्स के लिए इसमें एनालॉग ओडोमीटर और स्पीडोमीटर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम और चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। साथ ही इसमें एक बड़ा अंडरसीट स्टोरेज भी हैं।

स्कूटर #2

हीरो मेस्ट्रो एज

हीरो मेस्ट्रो एज 125 स्कूटर की कीमत 71,850 रुपये से शुरू होकर 79,750 रुपये तक जाती है। यह छह वेरिएंट्स और 14 रंगों में उपलब्ध है। मेस्ट्रो एज 125 स्कूटर 125cc के BS6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 9.12PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ 12-/10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और विकल्प के तौर पर ड्रम या डिस्क ब्रेक चुना जा सकता है।

स्कूटर #3

हीरो डेस्टिनी 125

हीरो डेस्टिनी 125 एक 124.6cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7500rpm पर 8.8PS और 5000rpm पर 10.2Nm का आउटपुट देता है। इसका BS6 इंजन विकल्प भी है, जो मौजूदा 110cc डुएट के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा टॉर्क और नौ फीसदी ज्यादा पावर देने का दावा करता है। डेस्टिनी का फ्रेम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर पर दिया गया है। हीरो डेस्टिनी 125 चार वेरिएंट्स के साथ 69,500 रुपये से शुरू होकर 74,750 रुपये तक जाता है।

सेल्स रिपोर्ट

जुलाई में हीरो ने की इतनी बिक्री

हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2021 में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। पिछले साल जुलाई में बेची गई कुल 5,20,104 यूनिट्स की तुलना में इस साल कंपनी की बिक्री घटकर 4,54,398 यूनिट्स हो गई हैं। इससे कंपनी को 14.46 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं इस साल जून की बिक्री की तुलना में भी 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू बाजार में हीरो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 16 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।