हीरो मावरिक की अगले सप्ताह से शुरू होगी डिलीवरी, जानिए इसकी खासियत
हीरो मोटोकॉर्प की फरवरी में लॉन्च हुई सबसे दमदार बाइक मावरिक 440 की डिलीवरी अगले सप्ताह (15 अप्रैल) से शुरू होगी। दोपहिया वाहन निर्माता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित इस बाइक को 3 वेरिएंट्स- बेस, मिड और टॉप में पेश किया है। मावरिक केवल हीरो की प्रेमिया डीलरशिप से बेची जाएगी। साथ ही 15 मार्च से पहले बुक करने वालों को 10,000 रुपये की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज की मावरिक किट भी मिलेगी।
इन सुविधाओं से लैस है मावरिक
डिजाइन की बात करें तो हीरो मावरिक 440 LED DRL, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑल-LED लाइटिंग के साथ नए स्टाइल के फ्यूल टैंक और गोल हेडलैंप से लैस है। साथ ही, दोपहिया वाहन में स्कूप-आउट सिंगल-पीस सीट के साथ मस्कुलर हैंडलबार और स्टब्बी टेल सेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में अलॉय व्हील, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, कॉल और SMS अलर्ट के साथ म्यूजिक प्लेबैक और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली LCD स्क्रीन है।
मावरिक की शुरुआती कीमत: 1.99 लाख रुपये
मावरिक में हार्ले डेविडसन X440 के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड पावरट्रेन दिया है, जो 27bp की पावर और 36Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक यूनिट के साथ ड्यूल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक सिस्टम की सुविधा है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होकर 2.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।