हीरो मावरिक 440 में मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जानिए इसमें क्या मिलेगी सुविधा
हीरो मोटोकॉर्प नई मावरिक 440 बाइक को 23 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसका वीडियो टीजर जारी किया है। इसमें बाइक के लुक के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी खुलासा किया है। इस डिस्प्ले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे राइडर अपने फोन को क्लस्टर से जोड़ सकेगा। यह डिस्प्ले इनकमिंग कॉल, मिस्ड कॉल, नोटिफिकेशन और फोन बैटरी स्टेट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और गंतव्य पर पहुंचने का अनुमानित समय भी बताएगी।
कलस्टर में मिलेगी ये जानकारियां
हीरो मावरिक सामने आए टीजर में क्लस्टर में मिलने वाली जानकारी के बारे में भी पता चलता है। इसके सेंटर में स्पीड की जानकारी मिलेगी, शीर्ष पर दाईं ओर एक गियर इंडीकेटर और बाईं ओर एक इंजन रेव काउंटर है। इसके अलावा, फ्यूल रेंज, औसत फ्यूल खपत और एक ट्रिप मीटर भी शामिल हैं। इस लेटेस्ट बाइक में हार्ले डेविडसन X440 के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा और कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।