Page Loader
हीरो मावरिक नाम से लॉन्च होगी नई रोडस्टर बाइक, कंपनी ने की पुष्टि 
हीरो मावरिक 440 भारतीय बाजार में 23 जनवरी को लॉन्च होगी (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो मावरिक नाम से लॉन्च होगी नई रोडस्टर बाइक, कंपनी ने की पुष्टि 

Jan 10, 2024
05:57 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल के नाम की पुष्टि कर दी है, जिसे मावरिक नाम से उतारा जाएगा। दरअसल कंपनी ने पिछले दिनों मावरिक और हुरिकन नाम ट्रेडमार्क कराए थे। इस कारण आगामी हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित बाइक के नाम को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही थीं। कंपनी ने एक टीजर जारी कर संकेत दे दिए हैं कि इसका नाम हीरो मावरिक 440 होगा, जो 23 जनवरी को लॉन्च होगी।

खासियत 

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स 

हीरो मावरिक 440 को हार्ले डेविडसन X440 के रेट्रो लुक की तुलना में आधुनिक स्टाइल में पेश किया जाएगा। इसमें H-आकार के LED DRL के साथ गोल हेडलैंप मिलने की उम्मीद है। इसे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कनेक्टेड फीचर्स के साथ दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ उतारा जाएगा। इस रोडस्टर बाइक में हार्ले डेविडसन बाइक के समान 440cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा और कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

हीरो की आगामी 440cc बाइक होगी मावरिक