Page Loader
हीरो ने त्योहारों में की बाइक-स्कूटर की रिकॉर्ड बिक्री, लाखों वाहन बेचे
हीरो ने त्योहारी सीजन में 10 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन बेचे हैं (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो ने त्योहारों में की बाइक-स्कूटर की रिकॉर्ड बिक्री, लाखों वाहन बेचे

Nov 16, 2023
02:49 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प ने त्योहारी सीजन के दौरान दोपहिया वाहनों की 14 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री की है। यह नवरात्रि से लेकर भाईदूज तक 32 दिन के बीच रही है। कंपनी ने बताया कि यह उसकी त्योहारी सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि है। इसने 2019 की सर्वाधिक त्योहारी सीजन बिक्री (12.7 लाख यूनिट) को पीछे छोड़ दिया है।

ऑफर 

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पेश किया था ऑफर 

त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता ने ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट (GIFT) का दूसरा एडिशन पेश किया था। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को त्योहारों के दौरान दोपहिया वाहनों के अपडेटेड मॉडल्स, आकर्षक रंग विकल्प, शानदार बेनिफिट के साथ फाइनेंस स्कीम के साथ बहुत कुछ दिया गया। इसके तहत 5,500 रुपये तक की नकद छूट और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया गया।

बयान 

बिक्री को लेकर कंपनी ने ये कहा 

हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा, "हमारे मजबूत पोर्टफोलियो, वितरण के पैमाने और इस साल लॉन्च किए गए नए उत्पादों ने सभी क्षेत्रों में बिक्री को बढ़ाने में मदद की है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण विकास की ओर लौट रहे हैं, जो देश और विशेष रूप से दोपहिया वाहन उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।