हीरो करिज्मा CE लिमिटेड एडिशन 1 जुलाई को होगा लाॅन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई को करिज्मा CE (स्मारक एडिशन) लॉन्च करने जा रही है।
इसे कंपनी के संस्थापक रहे दिवंगत डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल 101वीं जयंती के मौके पर उतारा जा रहा है। इसे हाल ही में हीरो वर्ल्ड 2024 में प्रदर्शित किया गया था।
हीरो करिज्मा CE लिमिटेड एडिशन की महज 100 बाइक्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। प्रत्येक बाइक में प्रोडक्शन नंबर के साथ एक विशेष एल्यूमीनियम पट्टिका मिलेगी।
बदलाव
मौजूदा मॉडल से लुक में होगी अलग
करिज्मा CE का लुक हीरो करिज्मा XMR से अलग है, जो फुली-फेयर्ड की तुलना सेमी-फेयर्ड या बिकनी-फेयर्ड स्टाइल में आएगी।
लेटेस्ट बाइक को कुछ कार्बन फाइबर एलिमेंट्स के साथ ग्रे और ब्लैक रंग की ड्यूल-टोन पेंट स्कीम में तैयार किया गया है, जबकि फ्रेम को मैटेलिक रेड कलर में रंगा गया है।
साथ ही फ्रंट फोर्क, रियर स्विंगआर्म, क्रैंककेस और अन्य कंपोनेंट भी रेड कलर के समान शेड में तैयार किए गए हैं। इसमें अक्रापोविक एग्जॉस्ट भी है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा करिज्मा CE का पावरट्रेन
करिज्मा CE में मौजूदा मॉडल के समान 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 25.15bhp की पावर और 20.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
सस्पेंशन के लिए इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।