
हीरो करिज्मा बाइक लंबे समय बाद भारतीय बाजार में कल करेगी वापसी
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प की आइकॉनिक बाइक करिज्मा मंगलवार को एक बार फिर भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है।
2003 में लॉन्च हुई यह बाइक 2019 में बंद हो गई थी और अब 4 साल बाद यह करिज्मा XMR नाम से वापसी कर रही है।
इस बाइक को शार्प लाइन्स और दमदार सिल्हूट के साथ आक्रामक लुक दिया गया है। बाइक नए 210cc इंजन के साथ आएगी, जो ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी नई करिज्मा बाइक
हीरो करिज्मा XMR में LED लाइटिंग, H-आकार के DRL के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलेगी।
इसका नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल डॉट-मैट्रिक्स इनसेट के साथ एक LCD यूनिट है, जो टर्न-बाय-टर्न और वैलकम मैसेज प्रदर्शित करेगी। इसमें बाईं तरफ एक गियर पोजिशन इंडिकेटर, इसके ठीक नीचे तापमान गेज और समय भी प्रदर्शित होगा।
लेटेस्ट बाइक के सेंटर में एक गोलाकार टैकोमीटर मिलेगा, जिसके बीच में एक स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें पुराने मॉडल के समान पीले रंग का विकल्प उपलब्ध होगा।
रफ्तार
150 किमी/घंटा हो सकती है टॉप स्पीड
हीरो की इस बाइक में 210cc, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो ड्यूल-चैनल ABS और एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आएगा। यह सब किसी हीरो बाइक में पहली बार दिया जा रहा है।
यह सेटअप 25ps की पावर और 20Nm का टॉर्क देने में सक्षम हो सकता है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा हो सकती है।
हीरो की नई फ्लैगशिप बाइक की कीमत 1.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।