हीरो की 6 से ज्यादा प्रीमियम बाइक्स लाने की तैयारी, जानिए क्या है योजना
देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 6 से ज्यादा प्रीमियम बाइक्स लाने की योजना बना रही है। इनमें से 2 हार्ले डेविडसन की X440 पर आधारित मॉडल होंगे। कंपनी का मानना है कि देश में प्रीमियम बाइक बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पोर्टफोलियो में विस्तार बहुत जरूरी है। इसी रणनीति के तहत कंपनी ने हाल ही में नई हीरो करिज्मा XMR को पेश किया है।
प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी के पास कम है विकल्प
हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा कि प्रीमियम बाइक बाजार सामान्य बाइक बाजार की तुलना में दोगुनी गति से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कंपनी मूल्य बिंदुओं पर विभिन्न प्रकार के फॉर्म फैक्टर और विकल्प पेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि हीरो के प्रीमियम सेगमेंट में पीछे रहने का प्रमुख कारण सीमित पेशकश रहा है। हीरो एक्सट्रीम और एक्सपल्स के साथ कंपनी की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी करीब 5 प्रतिशत है।
प्रीमियम बाइक्स के लिए खोलेगी 100 शोरूम
कंपनी ने बताया कि अगले एक साल तक हर तिमाही में एक नई बाइक लॉन्च होगी। साथ ही बाइक निर्माता अपने प्रीमियम बाइक पोर्टफोलियो के लिए 100 एक्सक्लूसिव स्टोर बनाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, हीरो 2.0 रिटेल प्लान के तहत मौजूदा 500 आउटलेट्स को नया स्वरूप देने की तैयारी कर रही है। कंपनी चालू वित्त वर्ष में प्रीमियम बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।