
हीरो ला रही किफायती विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में बढ़त हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है।
उसने किफायती विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर और कीमतों में कटौती करके अप्रैल की बिक्री में 540 फीसदी वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने की 956 से बढ़कर 6,123 हो गई।
इस गति को बनाए रखने के लिए वह कई नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। इनमें विदा VX2 है, जिसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस होगा स्कूटर
आगामी विदा VX2 के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किए गए विदा Z का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
आधुनिक दिखने वाले विदा V2 की तुलना में विदा Z में फैमिली स्कूटर का डिजाइन होगा, जो होंडा एक्टिवा और TVS जुपिटर जैसे लोकप्रिय स्कूटर से मेल खाता हुआ होगा।
इसमें एक आयताकार हेडलैंप, TFT डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज, रियर बैकरेस्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होंगे।
बैटरी
ऐसे होंगे बैटरी विकल्प
विदा VX2 के बेस वेरिएंट में सिंगल 2.2kWh बैटरी पैक हो सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट में 2 बैटरी पैक हो सकते हैं जिनकी कुल क्षमता लगभग 3.4kWh होगी। इसकी रेंज 100 किलोमीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है।
इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक होंगे। इसमें डायरेक्ट ड्राइव परमानेंट मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 6kW से थोड़ा कम पावर देगी।
इसकी कीमत V2 स्कूटर से कम रहने की उम्मीद है, जो 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।