आइकॉनिक स्कूटर: 14 सालों तक शानदार चला था हीरो होंडा का पहला स्कूटर प्लेजर
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प का आइकॉनिक स्कूटर प्लेजर करीब 14 सालों तक भारतीय सड़कों पर शान की सवारी रहा था। हीरो होंडा प्लेजर 2005 में हीरो और जापानी कंपनी होंडा की साझेदारी में उतारा गया पहला स्कूटर था। हल्के वजन, ऑटोमैटिक, चलाने में आसान, आकर्षक डिजाइन और स्टाइल ने इसे युवाओं, काॅलेज गर्ल्स और खासकर महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय बन दिया। इसने TVS स्कूटी पेप, काइनेटिक जिंग और बजाज स्पिरिट जैसे अन्य हल्के स्कूटरों को टक्कर दी थी।
इन सुविधाओं के साथ आता था प्लेजर
हीरो होंडा प्लेजर में एक हैंडल-माउंटेड हेडलैंप, फ्रंट एप्रन-माउंटेड बड़े टर्न सिग्नल, चिकने और सुडौल बॉडी पैनल, बड़ी आरामदायक सीट मिलती थी। इस स्कूटर को अपने जीवनकाल के दौरान कई अपडेट प्राप्त हुए। 2014 में इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिला, जो कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के समान था। 2017 में इसे BS-IV उत्सर्जन मानदंडों के अनुपालन के लिए अपडेट किया गया और इसमें ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO), मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और बूट लाइट जैसे कुछ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए।
ऐसा था स्कूटर का माइलेज
प्लेजर में 102cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन था, जो 6.7bhp की पावर और 7.85Nm का टॉर्क पैदा करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे वैरियोमैटिक ड्राइव से जोड़ा गया। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ बॉटम लिंक और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ स्विंग आर्म की सुविधा थी। इसका वजन 104 किलोग्राम और माइलेज 60 किमी/लीटर से ज्यादा था। इस दोपहिया वाहन को 2020 में बंद कर दिया गया और कीमत 47,075 रुपये (एक्स-शाेरूम) रही थी।