Page Loader
हीरो ने नई मोटरसाइकिल के लिए कराया डिजाइन पेटेंट, जानिए कौन-सा होगा यह मॉडल 
हीरो नई स्टाइल में करिज्मा बाइक ला सकती है (तस्वीर: एक्स/@HeroMotoCorp)

हीरो ने नई मोटरसाइकिल के लिए कराया डिजाइन पेटेंट, जानिए कौन-सा होगा यह मॉडल 

Dec 30, 2024
03:13 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने एक नई मोटरसाइकिल के लिए डिजाइन पेटेंट कराया है, जिसकी तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। यह एक प्रीमियम सेगमेंट की बाइक नजर आती है। यह एक सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जो स्पोर्ट्स-क्रूजर स्टाइल के समान है, जो पहली जनरेशन की करिज्मा में मिलती थी। वर्तमान में इसकी स्टाइल किसी अन्य हीरो बाइक से मेल नहीं खाती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह करिज्मा 421 हो सकती है।

स्टाइल 

करिज्मा XMR से कितनी अलग?

तस्वीर में बाइक पर लंबा हैंडलबार नजर आया है, जो सीधा सवारी का रुख देता है। इस राइडिंग स्टांस को सपोर्ट करने के लिए फ्रंट विंडशील्ड को ऊपर-दाईं ओर रखा गया है। यह फुल-फेयर्ड हीरो करिज्मा XMR 210 से बिल्कुल अलग है, जो स्लिप-ऑन हैंडलबार और स्मूथ विंडशील्ड के साथ सुपरस्पोर्ट स्टाइल में आती है। एग्जॉस्ट का डिजाइन भी मौजूदा करिज्मा से थोड़ा अलग है। लेटेस्ट बाइक में आगे USD फोर्क्स और दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप है।

पावरट्रेन 

ऐसा हो सकता है बाइक का पावरट्रेन 

कंपनी मौजूदा मॉडल के आधार पर करिज्मा का एक नया वर्जन तैयार कर रही है, जो बिना XMR टैग के सेमी-फेयर्ड करिज्मा हो सकती है। इस प्रीमियम बाइक में बड़ा 421cc इंजन मिल सकता है, जो आगामी एक्सपल्स 421 में पेश किया जाएगा। इसके प्रीमियम कंपोनेंट में रियर सस्पेंशन को एडजेस्ट करने के लिए एक हॉज-माउंटेड नॉब और सिंगल-सीट रियर काउल शामिल है। इस दोपहिया वाहन को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किए जाने की संभावना है।