हीरो ने बंद की एक्सट्रीम 200S और एक्सपल्स 200T बाइक, जानिए क्या रहा कारण
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी एक्सट्रीम 200S और एक्सपल्स 200T को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि कम बिक्री के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है। हीरो एक्सट्रीम 200S में एक्सट्रीम 200R पर आधारित पूरी तरह से फेयर डिजाइन दिया गया है। दूसरी तरफ एक्सपल्स 200T कंपनी की हीरा एक्सपल्स 200 का सड़क केंद्रित वर्जन था। अब एक्सट्रीम 250R और एक्सपल्स 210 इनकी जगह लेंगी।
एक्सपल्स 200T की जगह लेगी यह बाइक
हीरो ने पिछले महीने EICMA में 4 बाइक्स का प्रदर्शन किया था, जिसमें नई एक्सपल्स 210 थी, जो एक्सपल्स 200 की जगह ले सकती है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इसके अलावा स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS, LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 4.2-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होगा। इसमें 210cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (24.6bhp/20.7Nm) और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा और कीमत 1.73 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
एक्सट्रीम 200S का विकल्प बनेगी यह बाइक
एक्सट्रीम 200S की जगह एक्सट्रीम 250R लेगी, जो एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है। इसमें LED DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, भारी ईंधन टैंक और स्पोर्टी रेडिएटर कफन होगा। लेटेस्ट बाइक में करिज्मा XMR 250 के समान टेल सेक्शन और एग्जॉस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और स्विचेबल ABS मोड शामिल हैं। यह लैप टाइमर, ड्रैग टाइमर और इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। इसमें 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (30ps/25Nm) दिया है और कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।