
हीरो मोटोकॉर्प लेकर आ रही 2 नई स्पोर्ट्स बाइक, 125cc सेगमेंट में होंगी लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस समय 100cc सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक्स की बिक्री करती है।
अब कंपनी 125cc सेगमेंट में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए 2 नई प्रीमियम बाइक्स पर काम कर रही है। इसमें एक नेकेड-स्पोर्ट्स और एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक शामिल है।
ऑटोकार की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अगले साल इन्हे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
आइये इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
बाइक
स्पोर्ट्स बाइक पर क्यों काम कर रही हीरो?
भारत में बिकने वाली अधिकांश 125cc बाइक ज्यादातर कंप्यूटर सेगमेंट की होती हैं। इस सेगमेंट में केवल TVS रेडर ही नेकेड स्पोर्टी के साथ आती है, जिसने हाल ही में 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
हीरो के पास पहले से ही ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर जैसे 125cc कंप्यूटर बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, इन्हे स्पोर्टी लुक नहीं मिला है।
दोनों नई 125cc बाइक्स के साथ हीरो कंपनी TVS रेडर को टक्कर देगी।
लुक
कैसा होगा दोनों नई बाइक्स का लुक?
लुक की बात करें तो हीरो की दोनों अपकमिंग बाइक्स प्रीमियम स्पोर्ट्स सेगमेंट की होगी। इन्हे सब-क्रेडिट फ्रेम पर बनाया जाएगा।
कंपनी इन्हे 2 ड्यूल कलर ऑप्शन ब्लैक-ब्लू और ब्लैक-रेड में उतार सकती है। इसके बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स मिलने की उम्मीद है।
इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।
इंजन
दोनों बाइक्स में मिलेगा 125cc का इंजन
इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स के इंजन की कोई भी आधिकारिक जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इन बाइक के लिए हीरो एक आधुनिक, लिक्विड-कूल्ड इंजन बना रही है, जो परफॉरमेंस में KTM 125 ड्यूक के इंजन से भी बेहतर होगी।
बता दें कि 125 ड्यूक में सिंगल सिलेंडर वाला 124.7cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.5hp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी
क्या होगी इन दोनों बाइक्स की कीमत?
भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में कई नई बाइक्स लाने वाली है हीरो
हीरो मोटोकॉर्प ने आने वाले कुछ महीनों में बाइक्स के नए मॉडल और कुछ को नए अपडेट के साथ उतारने की योजना बनाई है।
कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर सहित कई बाइक्स लॉन्च करेगी, जिन्हें हाल ही में नेशनल डीलर्स कॉन्क्लेव में शोकेस किया गया था।
कंपनी 210cc सेगमेंट में करिज्मा XMR को भी लो-सेट हैंडलबार और शॉर्ट विंडस्क्रीन के साथ ला रही है। इसमें फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिया जाएगा।