हीरो CE001 स्पेशल एडिशन के लिए शुरू हुई बुकिंग, नई करिज्मा से है प्रेरित
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई कारिज्मा पर आधारित CE001 स्पेशल एडिशन बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हीरो CE001 से जनवरी में पर्दा उठाया गया था। इसे कंपनी के संस्थापक डॉ बृजमोहन लाल मुंजाल को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसकी केवल 100 बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इस कलेक्टर वर्जन मॉडल की आधिकारिक वेबसाइट पर नीलामी की जाएगी। इसी के आधार पर बाइक की कीमत तय होगी।
कार्बन फाइबर से बना है अधिकांश हिस्सा
CE001 स्पेशल एडिशन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई नई हीरो करिज्मा XMR पर आधारित है, लेकिन इसमें कई महंगे कंपोनेंट और पार्ट्स दिए हैं। इसमें मूल करिज्मा से प्रेरित सेमी-फेयरिंग और अधिकांश हिस्सा कार्बन फाइबर से बना होने के कारण वजन काफी कम है और यह अक्रापोविक एग्जॉस्ट से लैस है। इस दोपहिया वाहन में फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर्ड LCD स्क्रीन की सुविधाएं करिज्मा के समान ही हैं।
करिज्मा के समान ही होगा पावरट्रेन
बाइक में करिज्मा के समान ही इंजन दिया है, लेकिन यह खुलासा नहीं किया है कि इसमें क्या बदलाव किया गया है। यह 210cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो करिज्मा में 25bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके आउटपुट में बदलाव किए जाने की उम्मीद है और कम वजन के चलते यह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इसकी कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन यह करिज्मा XMR की 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।