हार्ले डेविडसन X440 को मिलेगा नया रंग विकल्प, कल देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता हार्ले डेविडसन कल (21 अगस्त) X440 को नए रंग विकल्प में लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया पर कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से इसके संकेत मिले हैं। इसमें हार्ले डेविडसन X440 को मौजूदा रंगों के विपरीत काला बैज नजर आया है। मोटरसाइकिल 4 रंगों- मस्टर्ड डेनिम, मेटालिक थिक रेड, मेटालिक डार्क सिल्वर और मैट ब्लैक में उपलब्ध है। रंग के अलावा बाइक में अन्य बदलाव मिलने की संभावना नहीं है।
इन सुविधाओं से लैस है X440
फीचर्स की बात करें तो X440 में LED लाइटिंग, USB पोर्ट और 3.5-इंच TFT डिस्प्ले में ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। दोपहिया वाहन की डिस्प्ले स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट प्रदर्शित करती है। बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे KYD अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक यूनिट है।
X440 की शुरुआती कीमत: 2.39 लाख रुपये
मोटरसाइकिल में 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 18 और 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS और दोनों सिरों पर सिंगल-डिस्क की सुविधा दी गई है। इसमें 13.5-लीटर का फ्यूल टैंक है और बाइक का वजन 190.5 किलोग्राम है। इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।