हार्ले डेविडसन X440 में पेश किए नए रंग विकल्प, जानिए और क्या किया बदलाव
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी साझेदार कंपनी हार्ले डेविडसन की X440 बाइक को नए रंगों में पेश किया है। नई पेंट स्कीम्स मोटरसाइकिल के 2 वेरिएंट में लॉन्च किए हैं। हार्ले डेविडसन X440 के मिड-स्पेक वेरिएंट में 2 नए रंग- मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड S वेरिएंट को नए बाजा ऑरेंज विकल्प में भी खरीदा जा सकता है। इन पेंट स्कीम्स के साथ बाइक के फ्यूल टैंक पर 3D लोगो भी मिलता है।
अन्य रंग विकल्पों के समान ही है फीचर
रंग विकल्प जोड़ने के अलावा बाइक निर्माता ने X440 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका डिजाइन और अन्य फीचर पहले के समान हैं। यह बाइक LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने वाली 3.5-इंच TFT डिस्प्ले दी गई है। दोपहिया वाहन की डिस्प्ले स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट प्रदर्शित करती है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
नए रंग विकल्पों में इतनी है बाइक की कीमत
हार्ले डेविडसन X440 में 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आगे की तरफ 18 और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ स्पोक व्हील्स का विकल्प भी मिलता है। नए रंग विकल्पों में बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है यह पहले के समान 2.39-2.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।