हार्ले डेविडसन X440 में मिलेगी नई एक्सेसरीज, टेस्टिंग में दिखी झलक
प्रीमियम बाइक निर्माता हार्ले डेविडसन अपनी नई X440 बाइक के लिए नई एक्सेसरीज की टेस्टिंग कर रही है। इन एक्सेसरीज को लॉन्च के समय या डिलीवरी शुरू होने के दौरान प्रदर्शित नहीं किया गया था। वर्तमान में बिक्री पर मौजूद 4 आधिकारिक एक्सेसरीज के अलावा कंपनी एक नई सीरीज विकसित कर रही है। हाल ही में जयपुर के हीरो मोटोकॉर्प के टेक सेंटर के पास बाइक को नई एक्सेसरीज के साथ टेस्टिंग करते देखा गया है।
एक्सेसरीज में शामिल होगा रियर पिलियन बैकरेस्ट
हार्ले डेविडसन X440 की ताजा तस्वीरों में नई एक्सेसरीज में रियर पिलियन बैकरेस्ट नजर आया है। इसके अलावा, कंपनी के डीलर्स के मुताबिक इसमें बार-एंड मिरर और कई अन्य एक्सेसरीज मिल सकती हैं। कंपनी PDI किट में ORVMs, हैंडलबार वेट, साड़ी गार्ड, नंबर प्लेट और 2 एग्जॉस्ट हीट शील्ड, एक एंड कैन पर और कैटेलिटिक कन्वर्टर फ्री देती है। इनके अलावा लेग गार्ड, इंजन बैश प्लेट, सेंटर स्टैंड, टूरिंग सीट और एक छोटी विंडशील्ड के लिए कीमत चुकानी पड़ती है।
इन सुविधाओं से लैस है X440
हार्ले डेविडसन X440 के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही बाइक 3.5-इंच TFT डिस्प्ले, ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा के साथ आती है, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे KYB अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं। दोपहिया वाहन में 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।