
हार्ले डेविडसन X440 पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, फ्री मिलेगी यह सुविधा
क्या है खबर?
हार्ले डेविडसन अपनी X440 बाइक के लिए H-D कार्निवाल के तहत छूट जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही है।
इसके तहत आप 23,000 रुपये तक फेस्टिव ऑफर छूट, HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक और रोड साइट असिस्टेंस सर्विस फ्री में फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा हार्ले-डेविडसन X440 को नो-कॉस्ट EMI स्कीम का उपयोग करके खरीदा जा सकता है। यह ऑफर केवल 3 नवंबर तक ही लागू है।
बदलाव
अगस्त में मिले थे नए रंग विकल्प
हार्ले डेविडसन X440 को अगस्त में नए रंगों में पेश किया गया था। इसके मिड-स्पेक वेरिएंट में 2 नए रंग- मस्टर्ड और गोल्डफिश सिल्वर मिलते हैं, जबकि टॉप-एंड S वेरिएंट को नए बाजा ऑरेंज विकल्प में उतारा गया।
इन पेंट स्कीम्स के साथ बाइक के फ्यूल टैंक पर 3D लोगो भी मिलता है।
इसका डिजाइन और अन्य फीचर पहले के समान हैं, जिसमें LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 3.5-इंच TFT डिस्प्ले शामिल है।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
X440 में 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आगे की तरफ 18 और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ स्पोक व्हील्स का विकल्प भी मिलते हैं।
भारतीय बाजार में इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू होकर 2.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।