Page Loader
हार्ले डेविडसन X440 मनाली में आई नजर, 3 जुलाई को होगी लॉन्च 
हार्ले डेविडसन X440 को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: ट्विटर@HarleyIndia)

हार्ले डेविडसन X440 मनाली में आई नजर, 3 जुलाई को होगी लॉन्च 

Jun 09, 2023
06:51 pm

क्या है खबर?

हार्ले डेविडसन की नई X440 बाइक भारतीय बाजार में उतरने से पहले मनाली की सड़कों पर लोगों के बीच नजर आई है। आकर्षक लुक वाली इस प्रीमियम बाइक का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया है। यह लेटेस्ट बाइक 3 जुलाई को लॉन्च होगी, जिसे रेट्रो लुक दिया गया है। इस रोडस्टर बाइक में सर्कुलर हेडलैंप, चौकोर फ्यूल टैंक, नए एलॉय व्हील और रेक्टेंगुलर LED टेललैंप दिए गए हैं। साथ ही इसमें फ्लैट हैंडलबार और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलेगा।

खासियत 

नई हार्ले डेविडसन बाइक में मिलेंगे ये फीचर 

नई हार्ले डेविडसन बाइक में 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, 25-30bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा। इस दोपहिया वाहन में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। वहीं इसमें सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए नया स्विचगियर भी दिया गया है। यह हीरो मोटोकॉर्प के साथ बनाई जाने वाली कंपनी की पहली बाइक है, जिसकी कीमत 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।