हार्ले डेविडसन X440 डिलीवरी शुरू होने से पहले ही हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले डेविडसन X440 के सभी वेरिएंट की कीमतों में 10,500 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब यह बाइक 2,39,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी। हार्ले डेविडसन की यह बाइक 3 अगस्त तक मौजूदा प्रारंभिक कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर 5,000 रुपये की टोकन राशि में बुक की जा सकती है। इसके बाद इस कीमत पर बुकिंग बंद हो जाएगी और दोबारा ऑनलाइन बुकिंग विंडो खुलने पर नई कीमत लागू होगी।
अक्टूबर में शुरू होगी बाइक की डिलीवरी
कंपनी ने कहा है कि बाइक की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता में वृद्धि भी की जाएगी। इसके लिए कंपनी सितंबर में राजस्थान के नीमराना की गार्डन फैक्ट्री में बाइक का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर से डिलीवरी करने की योजना है। बता दें, हार्ले डेविडसन X440 बाइक 3 वेरिएंट- डेनिम, विविड और S में आती है। इसमें LED लाइटिंग, एक USB चार्जिंग पोर्ट और 3.5 इंच TFT डिस्प्ले की सविधा दी गई है।