टीजर में दिखा ग्रेटा का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, भारत में जल्द देगा दस्तक
ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने ट्विटर पर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर वीडियो जारी कर दिया है, जिसे इसके मौजूदा चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों के पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा। टीजर में साफ देखा जा सकता है कि यह स्कूटर डे टाइम रनिंग (DRL) और LED हेडलाइट्स के साथ आएगा। बता दें कि अपकमिंग स्कूटर को स्पोर्टी डिजाइन मिला है और इसमें 48-वोल्ट या 60-वोल्ट का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है। आइए, जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा।
कैसा होगा स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो ग्रेटा के अपकमिंग स्कूटर को बेहद ही आकर्षक डिजाइन मिला है। लाइटिंग के लिए इनमें सेंसर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ फुल LED सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स और 20-लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा। अन्य फीचर्स के रूप में इसमें नए हेडलाइट्स, बड़ी सीट और बड़े पिलर ग्रैब रेल को भी शामिल किया जाएगा। स्कूटर में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकरी
रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 48-वोल्ट या 60-वोल्ट का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो फुल चार्ज करने पर 70 किमी से 100 किमी तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। वहीं, इस स्कूटर को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग चार घंटे का समय लग सकता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम होगा।
स्कूटर में मिलेंगे ये फीचर्स
ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 इंच चौड़े ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जो सड़क पर मजबूत पकड़ प्रदान करने में सक्षम हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल हाइड्रोलिक सेल शॉकर दिया गया है। इसके दोनों पाहियों पर दोहरी हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसे सात रंगों येलो, ग्रे, ऑरेंज, स्कारलेट रेड, रोज़ गोल्ड, कैंडी व्हाइट और जेट ब्लैक के विकल्प में लाया जाएगा।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
ग्रेटा के इस स्कूटर की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 80,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में ग्रेटा ने अपने चार मॉडल्स- हार्पर, हार्पर ZX, इवेस्पा और ग्लाइड के साथ इलेक्ट्रिक बाजार में एंट्री ली थी। कंपनी ने स्कूटरों को 60,000 से 92,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।