भारतीय बाजार में उतरने को तैयार चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स, इस मॉडल से होगी शुरुआत
चीनी ऑटो कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी वेबसाइट लाइव की है, जिससे संकेत मिल रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में उतरने की तैयार कर चुकी है। वेबसाइट पर लिस्टेड हवल F7 भारतीय बाजार में कंपनी की पहली कार हो सकती है। पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान इसके कई मॉडल पेश किए गए थे।
कैसा है कार का लुक
हवल में लंबे और पतले LED हेडलाइट दिए गए हैं जो आगे ग्रिल तक झुके हुए हैं। यह 4620mm लंबी, 1846 mm चौड़ी और 1690mm ऊंची है। साथ ही इसका व्हीलबेस 2725mm तथा ग्राउंड क्लियरेंस 190mm रखा गया है। फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्ट पर कम ही निवेश कर रही है और इसे CBU प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचा जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी और भारत के चीन से बिगड़ते संबंधों के चलते यह योजना रोक दी गयी थी।
लेदर अपहोल्स्ट्री देती है लग्जरी लुक
हवल F7 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनारोमिक सनरूफ दी गयी हैं। साथ ही इसमे इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग दिया गया है और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे। हवल F7 के ग्लोबल मॉडल की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी भारतीय बाजार में
हवल F7 दो इंजन विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में आ सकती। इसमें 1.5 लीटर और 2.0 लीटर के इंजन शामिल हैं। इसका पहला इंजन 150bhp का पॉवर पर 280 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 190bhp के पॉवर पर 340NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है। फिलहाल यह 7-स्पीड DTC गियरबॉक्स वाले ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि ये इस साल के अंत तक भारत आ सकती है।
क्या होगी हवल F7 की संभावित कीमत?
संभावना है कि हवल F7 की कीमत 16 से 21 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के बीच रखी जा सकती है। भारत में हवल F7 SUV का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर और MG हेक्टर के साथ होगा।