टोयोटा रुमियन फेस्टिवल एडिशन लॉन्च, जानिए मौजूदा मॉडल से क्या है अलग
त्योहारी सीजन में बिक्री को भुनाने के लिए टोयोटा ने रुमियन MPV का फेस्टिवल एडिशन लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी एक एक्सेसरीज पैकेज फ्री दे रही है, जिसकी कीमत 20,608 रुपये है। टोयोटा रुमियन के फेस्टिव एडिशन को केवल 31 अक्टूबर तक ही खरीदा जा सकता है। इससे पहले ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर तैसर और हाईराइडर के फेस्टिवल एडिशन लॉन्च किए गए थे, जो केवल इनके चुनिंदा वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जबकि रुमियन के सभी वेरिएंट में मिलेगा।
मिलेगी ये एक्सेसरीज फ्री
मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित टोयोटा रुमियन के फेस्टिवल एडिशन के साथ मिल रही एक्सेसरीज पैकेज में रियर डोर गार्निश, मड फ्लैप्स, रियर बंपर गार्निश, हेड लैंप गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश शामिल है। इसके अलावा गाड़ी में क्रोम डोर वाइजर, रूफ स्पॉइलर, कारपेट मैट और बॉडी साइड मोल्डिंग गार्निश फिनिश भी दिया गया है। रुमियन 3 वेरिएंट- S, G और V में पेश की जाती है। इसके फीचर अर्टिगा से मिलते-जुलते हैं।
इतनी है रुमियन की कीमत
रुमियन के लिमिटेड एडिशन में पावर देने वाला 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका एक CNG मॉडल भी आता है। यह पेट्रोल मोड में 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि CNG मोड में आउटपुट 86bhp और 121.5Nm है। इसके पेट्रोल और CNG मॉडल का माइलेज क्रमश: 20.51 किमी/लीटर और 26.11 किमी/किग्रा है और कीमत 10.44-13.73 लाख रुपये के बीच है।