Page Loader
जेनेसिस लेकर आ रही कई लग्जरी गाड़ियां, भारत में असेम्बल होंगे आगामी मॉडल  
जेनेसिस GV80 कार की टेस्टिंग शुरू (तस्वीर: जेनेसिस)

जेनेसिस लेकर आ रही कई लग्जरी गाड़ियां, भारत में असेम्बल होंगे आगामी मॉडल  

लेखन अविनाश
Mar 28, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

हुंडई की लग्जरी वाहन विंग जेनेसिस भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। जेनेसिस 2023 में GV80 SUV और GV60 क्रॉसओवर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन गाड़ियों को भारत में ही असेम्बल करेगी। भारतीय बाजार में इन गाड़ियों का मुकाबला वोल्वो, ऑडी और BMW की गाड़ियों से होगा। हुंडई देश में उपलब्ध अपने फैक्ट्री में ही इन लग्जरी गाड़ियों को असेम्बल करेगी। आइये इस बारे में जानते हैं।

कार

सबसे पहले आएगी जेनेसिस GV80

भारत में कंपनी सबसे पहले जेनेसिस GV80 लॉन्च करेगी। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। जेनेसिस GV80 कार में लंबा बोनट, विशाल क्रोम-फिनिश ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और स्प्लिट-स्टाइल LED हेडलाइट्स उपलब्ध हैं। इसे बी-पिलर्स, ORVMs और स्टाइलिश 22-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललैंप्स उपलब्ध हैं। डाइमेंशन की बात करें तो यह कार 4945mm लंबी, 1975mm चौड़ी, 1715mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2955mm है।

इंजन

दो इंजनों के विकल्प में आएगी यह गाड़ी 

जेनेसिस GV80 में 2.5-लीटर का पावरफुल चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 300hp की पावर और 311Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें एक 3.5-लीटर का ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन भी मिल सकता है, जो 375hp की पावर और 391Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह गाड़ी 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी जेनेसिस GV80

फीचर्स की बात करें तो जेनेसिस GV80 में वेन्टीलेटेड सीटों, चमड़े के असबाब, वुडेन डैशबोर्ड, एक अल्केन्टारा हेडलाइनर, चालक और सामने वाले यात्री के लिए कुशन वाले घुटने के पैड और एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ एक शानदार पांच-सीटर केबिन दिया गया है। इस SUV में बिजली से चलने वाले डोर ब्लाइंड और फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी जेनेसिस GV80 की कीमत?

भारतीय बाजार में जेनेसिस GV80 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 46 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

2025 तक इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी जेनेसिस 

बता दें कि जेनेसिस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह 2025 से केवल इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का निर्माण करेगी। लग्जरी कार विंग होने से यह स्वाभाविक है कि जेनेसिस भी इसे फॉलो करते हुए हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली लग्जरी गाड़ियां बनाएगी। जेनेसिस की होल्डिंग कंपनी हुंडई वर्तमान में नेक्सो क्रॉसओवर बेचती है, जो हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली गाड़ी है। आने वाले कुछ सालों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल कंपनी के विद्युतीकरण रणनीति में मुख्य भूमिका निभाएगी।