फोर्ड की इकोस्पोर्ट, फिगो और एस्पायर भारत में नहीं करेंगी वापसी, कौन-से मॉडल आएंगे?
फोर्ड मोटर्स की भारत वापसी की चर्चा पिछले कुछ समय से जोर पकड़ रही हैं। इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यहां कंपनी की वापसी किन मॉडल्स के साथ होगी। अब जानकारी मिली है कि अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार में लोकप्रिय रही कॉम्पैक्ट SUV इकोस्पोर्ट, फिगो और एस्पायर को वापस नहीं उतारेगी। बताया जा रहा है कि 3 साल पहले बंद हो चुके ये मॉडल्स अब बदलते भारतीय बाजार में फिट नहीं हैं।
केवल T6 प्लेटफॉर्म पर आधारित गाड़ियां आएंगी
ऑटोकार बात करते हुए कंपनी के एक सूत्र ने कहा, "वह अध्याय (भारत में निर्मित ICE मॉडल) बंद हो गया है। भारत में हमारा आंतरिक दहन इंजन केवल T6 उत्पादों तक ही सीमित रहेगा।" T6 उत्पादों का मतलब है कि फोर्ड एवरेस्ट और रेंजर पिकअप ट्रक जैसे मॉडल्स से है। ये दोनों फोर्ड के T6 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। बता दें, इन गाड़ियों को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और शुरुआत में इन्हें आयात कर बेचा जाएगा।
2025 के अंत में शुरू होगा तमिलनाडु के प्लांट में उत्पादन
भारतीय बाजार में फोर्ड पिछली बार कुछ खास नहीं कर पाई और घाटे के कारण 2021 में यहां से कारोबार समेटना पड़ा। कंपनी ने पहले ही अपना साणंद प्लांट टाटा मोटर्स को बेच दिया, जहां फोर्ड फिगो का उत्पादन किया गया। हालांकि, यहां वापसी की रणनीति के तहत उसने तमिलनाडु के प्लांट को बेचने का विचार रद्द कर दिया, जिसमें इकोस्पोर्ट और एंडेवर का उत्पादन होता था। अब यहां 2025 के अंत तक एवरेस्ट का निर्माण करने की योजना है।