फोर्ड ने वापस बुलाए 1.25 लाख वाहन, जानिए क्या हुई समस्या
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स ने इंजन कंपार्टमेंट में आग लगने के जोखिम के चलते अमेरिका में 1.25 लाख SUVs और पिकअप ट्रक्स को वापस बुला रही है।
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की वेबसाइट पर मंगलवार को इस रिकॉल की जानकारी दी गई है।
NHTSA ने कहा, "इंजन के खराब होने की स्थिति में, इंजन ऑयल और फ्यूल वाष्प कंपार्टमेंट में जमा होगा। गर्म इंजन और एक्जॉस्ट कंपोनेंट के कारण इसमें आग लग सकती है।"
कारण
एक साल पहले भी आई थी यही समस्या
फोर्ड मोटर्स ने वाहन मालिकों को इंजन से ज्यादा आवाज आने, पावर कम होने या धुआं निकलने पर वाहन को बंद कर पार्क करने की सलाह दी है।
अमेरिकी ऑटोमेकर ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 1.42 लाख लिंकन MKC SUVs को इंजन में आग लगने की संभावना की जांच के लिए वापस बुला रही है।
बता दें, एक साल पहले भी कंपनी ने इसी समस्या के चलते एस्केप, लिंकन कॉर्सेयर और मेवरिक पिकअप ट्रक को रिकॉल किया था।