Page Loader
फोर्ड रेंजर पिकअप ट्रक की टेस्टिंग में फिर दिखी झलक, भारत में लाॅन्च की उम्मीद 
फोर्ड रेंजर पिकअप ट्रक की भारत में टेस्टिंग चल रही है (तस्वीर: फोर्ड मोटर्स)

फोर्ड रेंजर पिकअप ट्रक की टेस्टिंग में फिर दिखी झलक, भारत में लाॅन्च की उम्मीद 

Apr 26, 2024
05:06 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता फोर्ड मोटर्स की रेंजर को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दाैरान देखा गया है। इससे कंपनी की यहां वापसी के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं। यह दूसरा मौका है, जब रेंजर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और तस्वीरों से पता चलता है कि डिजाइन में यह फोर्ड एवरेस्ट से काफी मिलता-जुलती है। बता दें, अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने घाटे के चलते 2021 में भारत से अपना कारोबार समेट लिया था।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस होगा रेंजर पिकअप 

फोर्ड रेंजर में बड़ा रेडिएटर ग्रिल, C-आकार के LED DRL के साथ चौकोर हेडलैंप और दरवाजे एवरेस्ट जैसे हैं। रेंजर में विशिष्ट फ्रंट बंपर और मेटल में रेंजर नाम अंकित नया टेलगेट और नए व्हील आर्च दिए हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में हॉरिजॉन्टल स्थित टचस्क्रीन, वर्टीकल AC वेंट और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए बटन दिए गए हैं। इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक की सुविधा भी दी गई है।

पावरट्रेन 

रेंजर में मिलेंगे ये पावरट्रेन विकल्प 

रेंजर में वैश्विक स्तर पर 2.0-लीटर और 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो क्रमश: 170hp और 246hp की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है। रेंजर 4×2 और 4×4 ड्राइव लेआउट में आती है। इस ऑफ-रोड लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को भारत में नए नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह टोयोटा हिलक्स और इसुज़ु डी-मैक्स जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा और इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।