Page Loader
फोर्ड ने भारत में भविष्य की योजना से तमिलनाडु सरकार को कराया अवगत, वापसी की तैयारी
फोर्ड ने अपने चेन्नई प्लांट के उपयोग को लेकर तमिलनाडु सरकार के साथ बातचीत की है

फोर्ड ने भारत में भविष्य की योजना से तमिलनाडु सरकार को कराया अवगत, वापसी की तैयारी

Mar 21, 2024
06:36 pm

क्या है खबर?

भारत सरकार की ओर से नई EV नीति घाेषित किए जाने के बाद फोर्ड मोटर्स भारत में अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए सक्रिय हो गई है। इसको लेकर हाल ही में कंपनी के अध्यक्ष के हार्ट ने फोर्ड की वापसी का संकेत देते हुए अगले कदम का आकलन करने के लिए देश का दौरा किया। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से चेन्नई के बाहर स्थित कारखाने के उपयोग को लेकर बातचीत की है।

योजना 

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी योजना 

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश का मूल्यांकन कर रही है। जानकारों का कहना है कि एवरेस्ट या एंडेवर के यहां दोबारा लॉन्च पर विचार किया जा रहा है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के साथ एक बड़ी योजना भी चल रही है। मामले जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, "कंपनी को कारखाने को फिर से खोलने का औचित्य साबित करने के लिए, उसे स्थानीय उत्पादन में शामिल होने की आवश्यकता है।"

नई EV नीति 

नई नीति से आयात शुल्क में मिल सकता है फायदा 

सरकार की ओर से नई EV नीति घोषित होने के बाद कई कंपनियां इसका फायदा उठाने की तैयारी कर रही हैं। इस नीति के तहत उनके सामने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की शर्त रखी गई है। इसके बदले सरकार कंपनियों के चुनिंदा EV मॉडल्स पर 15 प्रतिशत आयात शुल्क कर सकती है। फोर्ड भी यहा इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू कर मस्टैंग मैक-E सहित अन्य वैश्वकि EVs पर आयात शुल्क में छूट का फायदा उठा सकती है।