
गुरखा पिकअप ट्रक की टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी झलक, जानिए कब देगा दस्तक
क्या है खबर?
वाहन निर्माता फोर्स मोटर्स भारत में गुरखा पिकअप ट्रक लाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, जिसे हाल ही में एक बार फिर देखा गया है।
यह दिखने में कुछ बदलावों के साथ क्रूजर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) जैसा ही है। इसमें क्रूजर MUV जैसा हेडलाइट सेटअप, एक गोलाकार LED DRLs, बोनट-माउंटेड LED टर्न इंडिकेटर्स भी मिलेंगे।
इसके अलावा, गुरखा पिकअप में आगामी 5-दरवाजे वाले गुरखा के समान 18-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं।
फीचर्स
गुरखा पिकअप ट्रक में मिलेंगे ये फीचर
गुरखा पिकअप ट्रक के केबिन में SUV और क्रूजर MUV के समान इंटीरियर मिलेगा।
इसमें पावर विंडो, रिमोट लॉकिंग, ड्यूल एयरबैग, मैनुअल AC, सर्कुलर AC वेंट, आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे कई फीचर्स होंगे।
यह PV सेगमेंट में एक किफायती लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक के रूप में पेश होगा। इससे पहले, फोर्स गुरखा पिकअप ट्रक को भारतीय सेना में शामिल किए जाने की चर्चाएं चली थीं।
सॉफ्ट टॉप के साथ इसके टेस्ट म्यूल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
पावरट्रेन
ऐसा होगा पिकअप ट्रक का पावरट्रेन
गुरखा पिकअप में बाकी फोर्स ट्रकों, बसों और अन्य यूटिलिटी व्हीकल के समान 2.6-लीटर FM CR टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 90bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड MT के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन मिलेगा, जबकि लॉक करने योग्य फ्रंट और रियर सस्पेंशन मानक तौर पर मिलेगा।
इसे 5-डोर गुरखा के बाद, अगले साल 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।