फोर्स गुरखा पिकअप ट्रक सॉफ्ट टॉप के साथ आया नजर, सेना के लिए हो रहा तैयार
फोर्स मोटर्स अपनी गुरखा MUV का पिकअप वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में बिना आवरण के सॉफ्ट टॉप के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। इसके टेस्ट म्यूल में गोरखा का फ्रंट स्नोर्कल और 18-इंच के अलॉय व्हील्स नजर आते हैं। संभावना है कि कंपनी इसे भारतीय सेना के लिए तैयार कर रही है। बता दें, मारुति सुजुकी जिम्नी को भी सेना के बेड़े में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही है।
फोर्स गुरखा पिकअप में मिलेंगे ये फीचर
फोर्स गुरखा के पिकअप ट्रक में टॉप को वजन में हल्का कवर (स्टील या केवलर) मिलने की संभावना है। साथ ही इसमें 2.6-लीटर FM CR टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है। इस पिकअप ट्रक के केबिन का लेआउट गोरखा SUV के समान होने की उम्मीद है, जो 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। वहीं डैशबोर्ड में रोटरी AC वेंट्स के साथ बेसिक एयर कंडीशन कंट्रोल भी होंगे। इसकी कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।