फोर्स गुरखा 5-डोर में मिलेगी 7 सीटें, इंटीरियर की मिली झलक
फोर्स मोटर्स की गुरखा 5-डोर जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले SUV के इंटीरियर के बारे में नई जानकारी सामने आई है। नई फोर्स गुरखा 5-डोर के केबिन में मानक के रूप में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन होगा। इसमें दूसरी पंक्ति में एक बेंच सीट और तीसरी पंक्ति की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ कैप्टन सीट्स की सुविधा मिलेगी। तीसरी पंक्ति तक पहुंच पिछले दरवाजे से होगी।
ऐसे होंगे नई गुरखा के फीचर
आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन नजर आई है।साथ ही तस्वीरों में फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी दिखाई दिया है। बड़े बदलावों में से एक यह है कि अब एक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD नॉब दिया है है, जो सेंटर कंसोल पर ड्राइवर की सीट के बगल में स्थित है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में रूफ रैक और रियर सीढ़ी जैसे ऐड-ऑन भी दिखाई देते हैं।
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
नई गुरखा में मर्सिडीज-सोर्स 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसे रिट्यून किया जा सकता है। वर्तमान में यह 3-डोर गुरखा में 91hp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसका एक्सटीरियर मौजूदा 3-डोर मॉडल से मिलता-जुलता होगा, लेकिन कुछ बदलाव देखनें को मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ आगामी महिंद्रा थार 5-डोर से मुकाबला करेगी।