फोर्स गुरखा 5-डोर जून तक होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
वाहन निर्माता फोर्स मोटर्स अपनी आगामी गुरखा 5-डोर SUV को जून तक लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया है, जिसमें डिजाइन की झलक दिखाई है। लंबे समय से फोर्स गुरखा 5-डोर की टेस्टिंग चल रही है और टेस्ट म्यूल को विभिन्न प्री-प्रोडक्शन चरणों में देखा गया है। तस्वीर से पता चलता है कि आगामी 5-डोर SUV का डिजाइन गुरखा 3-डोर से मिलता-जुलता होगा, लेकिन कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
गुरखा 5-डोर में मिलेंगे ये बदलाव
आगामी फोर्स गुरखा में किए गए बदलावों की बात करें तो 3-डोर मॉडल के गोलाकार हेडलैंप्स की तुलना में यह नई चौकोर यूनिट्स के साथ आएगी। हालांकि, लाइफस्टाइल SUV की टू-स्लैट ग्रिल पिछले मॉडल से उधार ली गई है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 3-डोर वर्जन के 16-इंच पहियों के विपरीत 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और 2 अतिरिक्त पिछले दरवाजे दिए गए हैं। आगे और पीछे के नए बंपर के अलावा किसी अन्य बड़े बाहरी बदलाव की उम्मीद नहीं है।
3-डोर मॉडल से ज्यादा होगा व्हीलबेस
नई गुरखा में मौजूदा के समान ही केबिन लेआउट रहने की उम्मीद है। हालांकि, 5-डोर मॉडल सेंटर कंसोल पर ड्राइवर की सीट के बगल में स्थित शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD नॉब से लैस होगा। इसकी तुलना में 3-डोर अलग-अलग फ्रंट और रियर डिफ-लॉक लीवर के साथ आता था। साथ ही 3-डोर वर्जन से 425mm लंबा व्हीलबेस भी मिलेगा। मर्सिडीज-सोर्स्ड 2.6-लीटर डीजल इंजन लगा होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल के साथ आएगा। इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।