फोर्स गुरखा 5-डोर की टेस्टिंग में आई तेजी, जल्द लॉन्च होने के मिले संकेत
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार 5-डोर को टक्कर देने के लिए फोर्स मोटर्स भी अपनी आगामी गुरखा 5-डोर की टेस्टिंग में तेजी ला रही है, ताकि इसे भी बड़ी थार के साथ लॉन्च किया जा सके।
जहां महिंद्रा थार देसी रैंगलर (जीप रैंगलर) की तरह है, वहीं गुरखा देसी G-क्लास (मर्सिडीज-बेंज G-क्लास) की तरह दिखती है।
हाल ही में फोर्स गुरखा लद्दाख के साथ महाराष्ट्र के पुणे में अलग-अलग परिस्थितियों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई गुरखा
नई फोर्स गुरखा 5-डोर की सामने आई ताजा तस्वीरों में 18-इंच के अलॉय व्हील नजर आए हैं। लंबा खड़ा स्नोर्कल इसे ऑफ-रोड लुक देता है।
पूरी प्रोफाइल मर्सिडीज G-क्लास या G वैगन की याद दिलाती है। नई तस्वीरों में साइड स्टेप पुराने टेस्ट म्यूल्स से अलग नजर आता है।
फोर्स गुरखा 5-डोर में गोल हेडलाइट्स, LED DRLs, एक लंबा स्नोर्कल, फेंडर-माउंटेड LED इंटीकेटर, मैनुअल AC, आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट और मल्टीपल सीटिंग कॉन्फिगरेशन मिलेगा।
लॉन्च के संकेत
डीलरशिप कर्मियों का शुरू हुआ प्रशिक्षण
आगामी गुरखा में FM CR 2.6-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 92ps की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है।
इसमें दूसरी पंक्ति के लिए एक बेंच सीट के अलावा, तीसरी पंक्ति की साइड-फेसिंग सीट्स होंगी, जिससे 7 यात्री बैठ सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने गोरखा 5-डोर के संबंध में डीलरशिप कर्मियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।