फोर्स गुरखा 5 डोर जल्द हो सकती है लॉन्च, प्रोडक्शन के लिए तैयार आई नजर
फोर्स मोटर्स जल्द ही गुरखा 5 डोर का उत्पादन शुरू कर सकती है। दरअसल, हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसका टेस्ट म्यूल प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आया है। ऐसे में उम्मीद है कि ऑफ-रोड SUV को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन गोरखा 3 डोर जैसा ही होगा, जिसमें गोलाकार LED DRLs, गोल LED हेडलैंप और ग्रिल समान ही है। हालांकि, मौजूदा मॉडल के 16-इंच के अलॉय व्हील की जगह 17-इंच के नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
बड़ी गुरखा के केबिन में मिलेंगे ये फीचर
आगामी फोर्स गुरखा में चौकोर आकार की पिछली खिड़कियां और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एक छोटा फिक्स्ड क्वार्टर ग्लास दिया गया है। गोरखा 5 डोर में बड़े टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील को छोड़कर दोनों माॅडल का पिछला हिस्सा एक जैसा दिखता है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार का डैशबोर्ड लेआउट पहले के जैसा ही है और इसमें टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल AC और सेंटर कंसोल पर 4x4 हाई और 4x4 लो लीवर होंगे।
ऐसा होगा नई गुरखा का इंजन
बड़ी गुरखा में 2.6-लीटर, टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 92ps की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 4-व्हील-ड्राइव के साथ पेश करने की संभावना है। इसमें दूसरी पंक्ति के लिए एक बेंच सीट के अलावा, तीसरी पंक्ति की साइड-फेसिंग सीट्स होंगी, जिससे 7 यात्री बैठ सकेंगे। इसे जून के बाद 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और यह मारुति जिम्नी और आगामी थार 5 डोर से मुकाबला करेगी।