फोर्स गुरखा 5-डोर अगले सप्ताह दे सकती है दस्तक, मारुति सुजुकी जिम्नी को देगी टक्कर
त्योहारी सीजन के दौरान कार निर्माता नई गाड़ियां भारतीय बाजार में उतार रही हैं। फोर्स मोटर्स भी 16 अक्टूबर को अपनी नई गुरखा 5-डोर SUV को लॉन्च कर सकती है। 7-सीटर केबिन वाली इस गाड़ी में को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। गाड़ी को मौजूदा 3-डोर मॉडल वाले इंजन के साथ लाया उतारा जाएगा और यह मारुति जिम्नी के साथ आगामी महिंद्रा थार 5-डोर को टक्कर देगी। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलेगा।
5-डोर गुरखा में मिलेंगे ये फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो 5-डोर फोर्स गुरखा में नए फ्रंट और रियर बंपर, कंपनी के लोगो के बजाय 'गुरखा' लोगो के साथ फ्रंट ग्रिल होगी। साथ ही चौकोर LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट, रियर-माउंटेड स्पेयर टायर, किनारे पर ऊंचे व्हील आर्च और एक स्नोर्कल मिलेगा। गाड़ी के ब्लैक-आउट केबिन में गोल AC वेंट, नई कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है। इसके अलावा, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध होगा।
ऐसा होगा गुरखा 5-डोर का पावरट्रेन
5-डोर गुरखा C-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें 2.6-लीटर, मर्सिडीज-सोर्स्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। यह 91bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। उम्मीद है कि इंजन को बेहतर ढंग से ट्यून किया जाएगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए ABS, EBD, ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।