पहली महिंद्रा थार राॅक्स VIN 001 की हुई नीलामी, जानिए कितने में बिकी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फैक्ट्री से निकली पहली थार रॉक्स की 1.31 करोड़ रुपये में नीलामी की गई है। सीरीज प्रोडक्शन में बनी इस पहली महिंद्रा थार रॉक्स की वाहन पहचान संख्या (VIN) '0001' है। यह आय पहले ग्राहक की ओर से चुने गए 4 सूचीबद्ध गैर-लाभकारी संगठनों में से एक को दी जाएगी। बता दें, इससे पहले 2020 में कंपनी ने 3-डोर महिंद्रा थार को भी नीलामी से बेचा था, जिसके लिए 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगी थी।
AX7 L डीजल 4WD AT की हुई नीलामी
नीलाम हुई महिंद्रा थार रॉक्स रेंज-टॉपिंग AX7 L डीजल 4WD AT मॉडल है, जिसमें VIN 001 लोगो के अलावा कंपनी के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा का एक विशेष हस्ताक्षर बैज भी मिलता है। थार रॉक्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना से खोली जाएगी और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें, नई थार को मौजूदा मॉडल के डिजाइन को बरकरार रखते हुए कुछ बदलावों के साथ उतारा है।
इतनी है थार की शुरुआती कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। 5-डोर थार के 4×2 MX पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये है, जबकि एंट्री-लेवल MX डीजल की 13.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसके डीजल में उपलब्ध 4WD वर्जन की कीमत जल्द घोषित होने की उम्मीद है। थार का 5-डोर मॉडल भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करेगा।