कर्नाटक के ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में लगी आग, कई वाहन जलकर हुए खाक
ओला इलेक्ट्रिक के कर्नाटक स्थित शोरूम में बीते दिन (10 सितंबर) आग लग गई, जिससे शोरूम में मौजूद कई स्कूटर जलकर खाक हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, आग सुबह-सुबह ही उत्तरी कर्नाटक के कलबुर्गी में हुमनाबाद बेस रोड पर स्थित शोरूम में शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी थी। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी के शोरूम में आग लगने की यह दूसरी घटना थी।
इससे पहले इंदौर में लगी थी आग
कर्नाटक स्थित ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लगने से 6 स्कूटर जलकर खाक हो गए। अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सफल रहे, जिससे कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कर्नाटक में यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में ओला शोरूम में आग लगने के 2 सप्ताह बाद हुई है। इस घटना को लेकर ओला की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान अभी तक नहीं दिया गया है।