Page Loader
बजाज पल्सर पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 
बजाज पल्सर रेंज पर फेस्टिव ऑफर में बचत करने का मौका दिया जा रहा है (तस्वीर: बजाज)

बजाज पल्सर पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा 

Oct 01, 2024
10:17 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी पल्सर रेंज के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत आप बजाज पल्सर की खरीद पर 10,000 रुपये तक का मेगा फेस्टिव कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत पल्सर 125 कार्बन फाइबर, NS125, N150, पल्सर 150, N160, NS160, NS200 और N250 पर 5,000 रुपये तक का सीधा कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड से EMI का लेन-देन करने पर अतिरिक्त 5,000 रुपये का कैशबैक और पा सकते हैं।

ऑनलाइन खरीद 

अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीद पर मिलेंगे ये फायदे

अमेजन या फ्लिपकार्ट के माध्यम से पल्सर बाइक खरीदने कई तरह की छूट पाने का मौका दिया जा रहा है। ऑफर खरीदार द्वारा चुने गए भुगतान विकल्प के आधार पर अलग-अलग होगा। अमेजन SBI क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर अतिरिक्त छूट दे रहा है, जबकि अन्य कार्ड से लेन-देन पर भी चुनिंदा पल्सर बाइक्स पर 6,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी फायदा दिया जा रहा है।

फायदा 

अमेजन पर फ्री डिलीवरी की सुविधा 

फ्लिपकार्ट पर बजाज पल्सर 220 F (UG) (ब्लैक रेड) मॉडल पर अधिकतम 15,000 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर यूजर विभिन्न बैंकों से EMI स्कीम्स का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अमेजन पर फ्री डिलीवरी का विकल्प भी उपलब्ध है। बता दें, कंपनी ने अपनी पल्सर रेंज को LED हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और नेविगेशन की सुविधा के साथ अपडेट किया है।