
फेरारी ने भारत में खोला पहला सर्विस सेंटर, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
क्या है खबर?
इटली की लग्जरी सुपरकार निर्माता फेरारी ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना पहला सर्विस सेंटर खोला है। यह बेंगलुरु के मीनाकुंटे होसुर गांव में स्थापित किया है।
इसे भारत में फेरारी कारों का आयात करने वाली सेलेक्ट कार्स के संचालन के 10 साल पूरे होने के अवसर पर खोला गया है।
नए सर्विस सेंटर में फेरारी के प्रमाणित तकनीशियनों द्वारा संचालित एक विशेष वर्कशॉप है, जिसमें कंपनी के वैश्विक मानकों के अनुरूप मरम्मत और रखरखाव की सुविधा मिलेगी।
सुविधा
सर्विस सेंटर में मिलेगी ये सुविधाएं
सुपरकार निर्माता के इस सर्विस सेंटर में ग्राहक टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। साथ ही इसमें इतालवी विरासत से प्रेरित वॉक-इन कॉफी लाउंज भी है।
कंपनी अपनी कार के प्रदर्शन को अधिकतम करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पेश कर रहा है।
फेरारी ने '360-डिग्री केयर प्रोग्राम' भी शुरू किया है, जिसका उद्देश्य रखरखाव और सपोर्ट सर्विसेज प्रदान करना है। साथ ही पार्क एंड फ्लाई सर्विस भी शुरू की गई है।
यूज्ड कार
सेंटर से फेरारी की पुरानी कारें खरीदने का भी मिलेगा मौका
सर्विसिंग के अलावा यह सेंटर फेरारी स्वीकृत प्री-ओन्ड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम तक भी पहुंच प्रदान करता है, जिसे जुलाई, 2024 में शुरू किया गया था।
सुपरकार निर्माता ने बताया कि फेरारी की हर यूज्ड कार को 201-बिंदुओं के कठोर निरीक्षण से गुजरना पड़ता है।
इसमें मैकेनिकल कंपोनेंट और इलेक्ट्रिक सिस्टम्स से लेकर बॉडीवर्क और इंटीरियर गुणवत्ता तक सब कुछ शामिल होता है।
यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक प्रमाणित वाहन फेरारी के सटीक मानकों को पूरा करता है।